जानिए कब फिर से अपने पूर्व समय पर चलेगी दिल्ली मेट्रो

नई दिल्ली

दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है। कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते बंद गई गई दिल्ली मेट्रो करीब छह महीने बाद रविवार 13 सितंबर से सभी रूटों पर एक बार फिर सुबह 6:00 बजे से दौड़ने लगेगी।

अगले रविवार, 20 सितंबर से चरण 3 खंड पर सुबह 8 बजे से शुरू होने वाली सेवाओं के अनुसार नियमित समय सारणी जारी रहेगी।

वैश्विक महामारी कोरोना के प्रकोप के कारण ऐहतियात के तौर पर मेट्रो सेवाएं 22 मार्च से बंद थीं। अनलॉक-4 के तहत सबसे पहले 7 सितंबर से येलो लाइन पर शुरू हुई दिल्ली मेट्रो अब लगभग सभी रूटों पर चलने लगी है।

इसके लिए मेट्रो की ओर से सभी जरूरी तैयारी पूरी कर ली गई है। इस बार आपको टिकट काउंटर बंद नजर आएंगे। मेट्रो में सिर्फ स्मार्ट कार्ड के माध्यम से ही यात्रा करने की अनुमति होगी।

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए पहले की तरह कोच में आपको यात्रियों की भीड़ भी नजर नहीं आएगी।एक-एक सीट छोड़कर बैठने की व्यवस्था की गई है। साथ ही साथ सिर्फ 38 प्रतिशत ही एंट्री और एग्जिट गेट खोले गए हैं।

सभी यात्रियों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य होगा और बेवजह किसी चीज को छूने की मनाही होगी। कंटेनमेंट जोन में पड़ने वाले स्टेशन पर मेट्रो खड़ी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *