पुलिस द्वारा इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई

पीलीभीत

 

 

दिनांक 19 जुलाई 2020 को अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पीलीभीत पुलिस के थाना जहानाबाद ,कोतवाली, सुनगढ़ी, से0म0उ0, जहानाबाद, पुलिस द्वारा 10,000 व 5000 रू0 के 02 इनामिया , *04* अभियुक्तो से 60 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण व *06* अभियुक्तो से 3895 रू0, 05 सट्टा पर्ची , 06 पैन, 01 डायरी एंव की बरामदगी करते हुए गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।
इनामिया
1- थाना जहानाबाद
अभियुक्त का नाम- रिफाकत उर्फ आया पुत्र रहीम बख्श निवासी ग्राम सुंदरपुर थाना जहानाबाद पीलीभीत, मु0अ0सं0 139/20 धारा 2/3 गैंगस्टर थाना जहानाबाद में वाछित चल रहे अभियुक्त जो कि 10,000/- पुरस्कार घोषित अपराधी है, को गिरफ्तार किया गया । इसके विरुद्ध 05 अभियोग पंजीकृत हैं।


अपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 634/02 धारा 323/504/506 भादवि थाना जहानाबाद
2. मु0अ0सं0 1103/08 धारा 25 A Act थाना जहानाबाद
3. मु0अ0सं0 06/20 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट थाना जहानाबाद
4. मु0अ0सं0 07/20 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट व 11 पशु क्ररूता अधि0 थाना जहानाबाद
5. मु0अ0सं0 139/20 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना जहानाबाद
2- थाना कोतवाली
अभियुक्त का नाम- तस्लीम उर्फ मल्ली पुत्र स्व0 कमर अली नि0 मो0 छोटा खुदागंज (तकिया) थाना कोतवाली पीलीभीत, मु0अ0सं0 07/20 धारा 457/380/411 भादवि थाना कोतवाली पीलीभीत में वाछित चल रहे अभियुक्त जो कि 5,000 रू0/- पुरस्कार घोषित अपराधी है, को गिरफ्तार किया गया । इसके विरुद्ध 05 अभियोग पंजीकृत हैं।


अपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 1296/15 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली
2. मु0अ0सं0 986/16 धारा 379/411/420 भादवि थाना कोतवाली
3. मु0अ0सं0 243/16 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली
4. मु0अ0सं0 1276/10 धारा 4/25 A Act थाना कोतवाली
5. मु0अ0सं0 07/20 धारा 457/380/411 भादवि थाना कोतवाली
3- थाना सुनगढ़ी
अभियुक्त का नाम– 1. यूसूफ पुत्र मुन्नेशाह 2. फातून शाह उर्फ गुजर्र पुत्र अख्तयार शाह 3. मैसर शाह पुत्र जाकिर शाह निवासीगण इस्लाम नौगवां पकडिया थाना सुनगढी जिला पीलीभीत
इस संबंध में मु0अ0सं0 246/2020 धारा 60(2)EX Act पंजीकृत किया गया।


बरामदगी
50 लीटर अवैध शराब खाम , 01 भगोना व अन्य उपकरण ।

4- थाना से0म0उ0
अभियुक्त का नाम– विवेक पुत्र मेवाराम निवासी हमीरपुर थाना से0म0उ0 जनपद पीलीभीत
इस संबंध में मु0अ0सं0 130/2020 धारा 60(2)EX Act पंजीकृत किया गया।
बरामदगी
10 लीटर अवैध शराब खाम , शराब बनाने के उपकरण ।

5. थाना जहानाबाद
अभियुक्त का नाम-प्रभात शर्मा पुत्र अरविन्द कुमार निवासी मो0 मिश्रनटोला कस्बा व थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत
इस संबंध में मु0अ0सं0 231/2020 धारा 13 जुआ अधि0 पंजीकृत किया गया।


बरामदगी
1520 रू0 , 01 डायरी व 02 पैन ।

6. थाना बरखेडा
अभियुक्त का नाम- 1. आशिक पुत्र फैयाज हुसैन निवासी पौटाकंला थाना बरखेडा जनपद पीलीभीत
इस संबंध में मु0अ0सं0 250/2020 धारा 13 जुआ अधि0 पंजीकृत किया गया।


बरामदगी
310 रू0 सट्टा पर्ची व 01 पैन
2. आरिफ पुत्र फारूख निवासी पौटाकंला थाना बरखेडा जनपद पीलीभीत
इस संबंध में मु0अ0सं0 251/2020 धारा 13 जुआ अधि0 पंजीकृत किया गया।
बरामदगी
425 रू0 सट्टा पर्ची व 01 पैन
3. कमल हसन पुत्र अल्ताफ निवासी पौटाकंला थाना बरखेडा जनपद पीलीभीत
इस संबंध में मु0अ0सं0 252/2020 धारा 13 जुआ अधि0 पंजीकृत किया गया।
बरामदगी
510 रू0 सट्टा पर्ची व 01 पैन
3. जाकर पुत्र इकबाल निवासी पौटाकंला थाना बरखेडा जनपद पीलीभीत
इस संबंध में मु0अ0सं0 253/2020 धारा 13 जुआ अधि0 पंजीकृत किया गया।
बरामदगी
820 रू0 सट्टा पर्ची व 01 पैन
4. मो0 हसन पुत्र अली हसन निवासी पौटाकंला थाना बरखेडा जनपद पीलीभीत
इस संबंध में मु0अ0सं0 254/2020 धारा 13 जुआ अधि0 पंजीकृत किया गया।
बरामदगी
310 रू0 सट्टा पर्ची व 01 पैन

उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में सम्बन्धित थानों द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्टर यूपी सिंह/ मुकेश सक्सेना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *