पोलैंड की एक University में हरिवंश राय बच्चन की ‘मधुशाला’ का पाठ हुआ

बॉलीवुड

Bollywood के महानायक अमिताभ बच्चन इस समय कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण Hospital में एडमिट हैं। समय-समय पर फैन्स को अपना हेल्थ अपडेट दे रहे हैं।

हाल ही में अमिताभ बच्चन ने एक Tweet Share किया जिसे लिखते हुए वह काफी भावुक हो गए। पोलैंड की एक University में Bigg B के पिता और मशहूर कवि हरिवंश राय बच्चन की ‘मधुशाला’ का पाठ हुआ है।

Video Share करते हुए अमिताभ बच्चन लिखते हैं कि मेरी आंखें नम हैं। पोलैंड के व्रोक्लॉ को यूनेस्को ने सिटी ऑफ लिटरेचर अवॉर्ड से सम्मानित किया है।

आज यहां बाबूजी की मधुशाला का पाठ हुआ जिसे University के छात्रों ने छत पर चढ़ कर सुनाया। वे मैसेज पास कर रहे हैं कि व्रोक्लॉ का शहर हरिवंश राय बच्चन का शहर है।

इससे पहले अमिताभ बच्चन ने 6 तरह के लोगों से दूरी बनाने के लिए कहा था। अमिताभ बच्चन ने लिखा था कि सभी से ईर्ष्या करने वाले, घृणा करने वाले, असंतोषी, क्रोधी, सदा संदेह करने वाले और पराए आसरे जीने वाले ये छः प्रकार के मनुष्य हमेशा दुखी रहते हैं। अतः यथा संभव इन प्रवृत्तियों से बचना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *