फ़िल्ममेकर तिग्मांशु धूलिया की भतीजी के साथ छेड़छाड़ का मामला आया सामने

नई दिल्ली

फ़िल्ममेकर तिग्मांशु धूलिया की भतीजी के साथ बेंगलुरु की ट्रेन में नशे में धुत चार लड़कों ने छेड़छाड़ की। तिग्मांशु ने इसकी जानकारी खुद Twitter के जरिए दी। उन्होंने Twitter के सहारे ही पुलिस वालों से मदद की गुहार भी लगाई। उन्होंने यह भी कहा कि Railway की Helpline Number जवाब नहीं दे रहा है।

गणतंत्र दिवस के दिन तिग्मांशु ने एक के बाद एक कुल तीन ट्वीट किए। उन्होंने Twitter के ज़रिए गुहार लगाते हुए लिखा, ‘मेरी भतीजी उद्यान एक्सप्रेस से बेंगलुरु के लिए सफर कर रही है। उसकी सीट का नंबर B3 है। उसे नशे में घुत चार लड़के परेशान कर रहे हैं। Railway की कोई भी हेल्पलाइन नंबर्स रिस्पॉन्ड नहीं कर रही है। वह डरी हुई है। कोई मदद कर सकता है।’

तिग्मांशु के इस Tweet के बाद Social Media पर कई यूजर्स सक्रिय हो गए। कुछ ने Indian Railway को टैग किया। वहीं, एक यूजर ने मंत्री पीयूष गोयल और मंत्रालय को टैग करके मदद की गुहार लगाई। कुछ ऐसे यूजर्स ने भी रिस्पॉन्ड किया, जो उस वक्त ट्रेन में मौजूद होने का दावा कर रहे थे। इसके बाद तिग्मांशु ने दूसरा Tweet किया।

तिग्मांशु धूलिया ने एक और Tweet करते हुए पुलिस वालों को थैक्यू बोला। उन्होंने कहा, ‘मैं पुलिस और संबंधित विभाग को तुंरत कार्रवाई करने के लिए शुक्रिया कहना चाहूंगा। लेकिन अब भी मैं कहूंगा कि Helpline Numbers किसी काम के नहीं हैं। मैं सभी लोगों को तहे दिल शुक्रिया कहूंगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *