बकरीद की नमाज व कुर्बानी को लेकर कोतवाली पुरवा में हुई पीस की बैठक

कानपुर

आपको बता दें आज दिनांक 24/07/2020 को कोतवाली पुरवा में उप जिला अधिकारी क्षेत्राधिकारी और नगर अध्यक्ष पुरवा की अध्यक्षता में पीस मीटिंग की बैठक हुई।जिसमें उप जिलाधिकारी पुरवा राजेश प्रसाद चौरसिया ने बताया कि हर साल की तरह बकरीद की नमाज व कुर्बानी जिस तरह होती थी वह इस बार नहीं होगी इस बार कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए सभी लोग नमाज घर पर ही अदा करें कुर्बानी भी घर पर करें सामूहिक रूप से नमाज व कुर्बानी इस बार नहीं होगी।क्षेत्राधिकारी पुरवा रमेश चंद्र प्रलयंकरने बताया कि बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है।

हर साल की तरह इस बार बकरीद का त्यौहार हम लोग नहीं मना पाएंगे क्योंकि कोविड-19 के मरीज बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं जिसको देखते हुए बकरीद की नमाज व कुर्बानी आप लोग सामूहिक रूप से ना करें नमाज और कुर्बानी घर पर ही अदा करें मास्क सैनिटाइजर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।नगर अध्यक्ष पुरवा श्रीमती रेनू गुप्ता ने नगर पंचायत पुरवा की जनता से अपील करते हुए कहा कि आप लोग एसडीएम साहब व सीओ साहब की बातों का पालन करें और मास्क सोशल डिस्टेंसिंग जैसी गाइडलाइन का अवश्य पालन करें।
बैठक मैं पुरवा थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह पुरवा के धर्मगुरु मोहसिन खान असलम खान निसार खान आदि धर्मगुरु वा सम्मानित लोग बैठक में मौजूद रहे।

रिपोर्ट बीपी पांण्डेय 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *