बलिया जनपद के इंटरमीडिएट में गौरव तो हाईस्कूल में श्‍वेता रही अव्वल

बलिया

 

बलिया : यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस बार का परीक्षाफल आने के बाद इंटरमीडिएट में जगदीश गर्ल्स हाई स्कूल बभनौली के छात्र गौरव तिवारी ने 87.60 % अंक प्राप्त कर जिले के टॉपरों में पहले पायदान हासिल की है। तो वहीं हाईस्कूल में GSHS स्कूल भीमपूरा नंबर एक की छात्रा श्वेता 91.67 % अंक प्राप्त कर जिले के टॉपरों में पहले पायदान हासिल की है।

इसी क्रम में जिला स्तर पर हाईस्कूल में दूसरे पर तिलेश्वरी देवी इंटर कालेज गौरा पतोई के छात्र विवेक कुमार मौर्या 91.33 % अंक प्राप्त किया है। वहीं SSNHSS गोविंदपुर भरौली की छात्रा संजना कुमारी 91.17% अंक प्राप्त कर जिले के टॉपरों में तीसरे नंबर पर रही हैं।

इसी तरह इंटरमीडिएट में जिला स्तर पर दूसरे स्थान पर लीलावती देवी इंटर कालेज बहारपुर की छात्रा पूनम ने 86.40% अंक प्राप्त किया है। वहीं तीसरे स्थान पर मां भवानी ए वी पकड़ी की अंकिता हैं जिन्होंने 86% अंक प्राप्त किया है ।

परीक्षा केंद्र की संख्या = 213
हाईस्कूल में 75.79% उत्तीर्ण इंटरमीडिएट में 57.57 % उत्तीर्ण

हाईस्कूल में कुल पंजीकृत परीक्षार्थी- 81944 ,

हाईस्कूल में परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थी — 70863 ,
हाईस्कूल में उत्तीर्ण परीक्षार्थी – 53623 ,

इंटरमीडिएट में पंजीकृत छात्रों की – 77378 ,
इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थी – 76899,
इंटरमीडिएट परीक्षा मे उत्तीर्ण हुए परीक्षार्थी – 44267 ,

रिपोर्ट जितेन्द्र यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *