भारत में कोरोना के बढ़ रहे मामले, 10 लाख के पार, जाने खास खबर

देश

देश में Corona Virus से संक्रमित मरीजों की संख्या 10 लाख को पार कर गई है। देश में पहली बार एक दिन में 34 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं और इस दौरान 687 लोगों की मौत हुई है। यह लगातार छठा दिन है जब 28 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में वायरस से Covid 19 से संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। अब तक 6.35 लाख लोग पूरी तरह से ठीक हो कर अपने घर जा चुके हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान Corona के रिकॉर्ड 34,956 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 687 लोगों की मौत हुई है। देश में Corona के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 10 लाख 3 हजार 832 हो गई है। इसमें से 3 लाख 42 हजार 473 एक्टिव मामले हैं, जबकि 6 लाख 35 हजार 757 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। देश में अब तक 25,602 लोगों की जान जा चुकी है।

16 जुलाई तक देश भर में 1 करोड़ 30 लाख 72 हजार 718 लोगों की जांच हो चुकी है है जबकि अकेले गुरुवार को ही 3 लाख 33 हजार 228 लोगों की जांच की गई। इस तरह अब तक करीब 63.33 फीसद मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। दो राज्यों Maharashtra और तमिलनाडु में देश के 48.15 फीसद सक्रिय मामले हैं जबकि दस राज्यों में 84.62 फीसद सक्रिय मामले हैं। देश में एक दिन में Corona Virus के 34,956 नए मामले सामने आए। इनमें से Maharashtra में 8,641, तमिलनाडु में 4,549, कर्नाटक में 4,169, आंध्र प्रदेश में 2,593, UP में 2,058, दिल्ली में 1,652, तेलंगाना में 1,676, पश्चिम बंगाल में 1,690 और Bihar 1,152 मामले सामने आए हैं।

देश में बीते 24 घंटे में 687 लोगों की जान गई है। इनमें से Maharashtra में 266, कर्नाटक में 104, तमिलनाडु में 69, आंध्र प्रदेश में 40, UP में 34, पश्चिम बंगाल में 23, बिहार में 17, J&K में16, तेलंगाना और Gujarat में 10, Punjab में नौ, राजस्थान में आठ, MP में सात, झारखंड में चार, Haryana में तीन, असम, केरल और ओडिशा में दो-दो जबकि छत्तीसगढ़, गोवा और पुडुचेरी में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *