मैंगो आइसक्रीम की ऐसी आसान रेसिपी घर मे ही बनाए आसानी से, जाने पूरी रेसिपी

रेसिपी

गर्मियों का मौसम दस्तक देने वाला है, ऐसे में बच्चों की फेवरेट मैंगो आइसक्रीम भी फ्रिज में अपनी जगह बनाने के लिए बिल्कुल तैयार हो चुकी है। लेकिन कोरोना की वजह से लोग अभी भी बाजार से कुछ भी सीधा लाकर खाने में थोड़ा संकोच महसूस कर रहे हैं।

तो ऐसे में आज आपको बताते हैं मैंगो आइसक्रीम की ऐसी आसान रेसिपी जो बनने में तो आसान है ही साथ ही खाने में भी बाजार जैसी स्वादिष्ट होती है। तो आइए जानते हैं कैसे बनती है मैंगो आइसक्रीम

मैंगो आइसक्रीम की सामग्री-
-1 कप दूध
-3 कप क्रीम
-1 कप आम , प्यूरी
-1 कप आम , टुकड़ों में कटा हुआ
-1 टेबल स्पून कस्टर्ड पाउडर
-1 टेबल स्पून वनीला
-1 कप चीनी

मैंगो आइसक्रीम बनाने का तरीका-
1.कस्टर्ड को एक चौथाई कप दूध में मिलाकर एक तरफ रख दें।
2.बाकी बचे हुए दूध और चीनी को एक साथ गर्म

कर लें। चीनी को पूरी तरह घुलने दे और इसमें एक उबाल आने दें।
3.जब इसमें उबाल आने लगे तो इसमें कस्टर्ड मिश्रण डालकर दोबारा उबाल आने दें, धीमी आंच पर एक मिनट पकाएं आंच बंद कर दें और इसे ठंडा होने दें।
4.इसमें मैंगो प्यूरी, टुकड़े, क्रीम और वनीला डालें। इसे अच्छे से मिलाकर टाइट ढक्कन वाले कन्टेनर में डालें।
5.पूरी तरह सेट होने के लिए फ्रिज में रखें, इसे बाहर निकाले और हैंड बीटर की मदद से फेंटे और वापस फ्रिजर में रख दें।
6.ढक्कन ​टाइट से बंद किया हुआ होना चाहिए, बर्फ की परत न आने दे। एक बार फिर से फेंटकर वापस फ्रिजर में सेट होने के लिए लगा दें।
7.आपकी मैंगो आइसक्रीम बनकर तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *