सोने के दाम मे आई गिरावट, जानिए क्या चल रहा चांदी का भाव

अर्थ जगत

घरेलू वायदा बाजार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शुरुआती कारोबार में Gold की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच अप्रैल, 2021 वायदा के Gold की कीमत सोमवार सुबह 9 बजे 95 रुपये की गिरावट के साथ 47,161 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी।

वहीं, वैश्विक बाजार में सोमवार को शुरुआती कारोबार में Gold की वैश्विक वायदा कीमत में तेजी और वैश्विक हाजिर कीमत में गिरावट देखने को मिली।

Gold के साथ ही Silver की घरेलू वायदा कीमत में भी सोमवार सुबह गिरावट देखने को मिली। एमसीएक्स पर सोमवार सुबह 10 बजकर 27 मिनट पर पांच मार्च, 2021 वायदा की Silver का भाव 318 रुपये की गिरावट के साथ 68,420 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, वैश्विक बाजार में सोमवार सुबह Silver की वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में तेजी देखने को मिली।

वैश्विक स्तर पर सोमवार सुबह Gold की वायदा कीमत में तेजी और हाजिर कीमत में गिरावट देखने को मिली| सोमवार सुबह Gold का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर 0.05 फीसद या 0.90 डॉलर की तेजी के साथ 1,813.90 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

इसके अलावा Gold का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.02 फीसद या 0.29 डॉलर की गिरावट के साथ 1,813.82 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *