हथियारों के बल पर लुट गए ट्रेन यात्रियों को लूटा

उत्तर प्रदेश

बीती रात हथियारों के बल पर बदमाशों ने पूर्वा Express  में जमकर तांडव मचाया। यात्रियों से हजारों की नकदी, मोबाइल लूट लिए। जिसने भी विरोध किया। उसे बेल्टों से जमकर पीटा गया। जिसके चलते कई यात्री घायल हो गए। घायलों को टूंडला सीएचसी पर भर्ती कराया गया।

घटना बुधवार रात्रि करीब आठ बजे की है। New delhi से बिहार जा रही पूर्वा एक्सप्रेस के जनरल कोच में पहले से सवार चार बदमाशों ने ट्रेन के अलीगढ़ स्टेशन पहुंचने से पहले लूटपाट शुरू कर दी। तमंचा दिखाते हुए यात्रियों को चुप करा दिया गया। नई दिल्ली से बिहार शादी समारोह में शामिल होने जा रहे अक्षय दुबे, विष्णु दुबे  पुत्रगण शशिकांत दुबे निवासी दिलशाद गार्डन दिल्ली व पप्पू राय पुत्र सुभाष राय निवासी मुथर खबासपुर, गोरखटूला, जिला आरा बक्सर बिहार ने विरोध किया तो उन्हें बेल्टों से पीट कर घायल कर दिया।

मारपीट होते देख सभी यात्री दहशत में आ गए। बदमाशों ने अक्षय से 3700 रुपये व मोबाइल, विष्णु दुबे से 3150 रुपये व मोबाइल, पप्पू राय से 2300 रुपये, मोबाइल व अन्य यात्रियों से भी नकदी व मोबाइल लूट लिए। ट्रेन के अलीगढ़ स्टेशन पहुंचने से पूर्व ही बदमाश ट्रेन से उतरकर भाग गए। इस दौरान ट्रेन में पुलिस के जवान दूर-दूर तक नजर नहीं आये। दहशत के चलते यात्री अलीगढ़ स्टेशन पर शिकायत दर्ज नहीं करा पाए। ट्रेन के रात्रि करीब सवा 9 बजे टूंडला स्टेशन पहुंचने पर यात्री मुकदमा दर्ज कराने टूंडला जीआरपी थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की बजाय, घटनास्थल अलीगढ़ बताते हुए उन्हें चलता कर दिया। घायल यात्री उपचार कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टूंडला पहुंचे।

हां उन्हें प्राथमिक उपचार देने के साथ ही, परिजनों को घटना की जानकारी दी। पीड़ित यात्रियों ने बताया कि चार बदमाश पहले से ही जनरल कोच में सवार थे। लूटपाट के दौरान जिसने भी विरोध किया उसे बेल्टों से पीटना शुरू कर दिया। जिसके चलते कोई भी विरोध का साहस नहीं जुटा सका। बदमाशों ने तमंचा दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *