166 करोड़ से बदलेगी झकरकटी बस स्टेशन की तस्वीर

कानपुर

वाराणसी कैंट, झकरकटी कानपुर, ट्रांसपोर्ट नगर आगरा और प्रयागराज के सिविल लाइंस समेत सूबे के 17 बस स्टेशन को मॉडल बस स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा। प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के तहत इन स्टेशन के विकास के लिए 15 अक्टूबर को टेंडर डाले जाएंगे। झकरकटी बस स्टेशन को मॉडल बनाने में 166 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सभी 17 बस स्टेशनों को विकसित करने में 2,548 रुपये खर्च किए जाएंगे।

बस स्टेशन पर यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था, पार्किंग, मोबाइल चार्जिग, चालकों-परिचालकों के विश्रामा गृह, शॉपिग मॉल और मनोरंजन के साधन विकसित किए जाने हैं। यात्रियों के प्रतीक्षालय वातानुकूलित होंगे तो उनके रात्रि विश्राम के लिए साधारण के साथ वातानुकूलित कमरे भी होंगे। अभी दूरदराज के शहरों से आने वाले लोगों को बस स्टेशन पर उतरने के बाद होटल की खोज करने में मशक्कत करनी पड़ती है। जब बस स्टेशन पर ही कमरे होंगे तो दिक्कत नहीं आएगी। इसके साथ ही शॉपिग मॉल में लोग खरीदारी कर सकेंगे। परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक राजीव चौहान के मुताबिक झकरकटी बस स्टेशन का विकास कार्य 26,765 वर्ग मीटर भूमि में किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *