पीलीभीत

19 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई

Above Article

दिनांक 14-15/09/2020 को अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पीलीभीत पुलिस द्वारा आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 09 अभियुक्तों से 100 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण, शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत 03 अभियुक्तों से 03 अवैध तमंचा व 04 जिंदा कारतूस, गैंगस्टर ACT के अंतर्गत 03 अभियुक्तों की गिरफ्तारी, 13G ACT के अंतर्गत 01 अभियुक्त की गिरफ्तारी, 02 वांछित व 01 वारंटी अभियुक्त सहित कुल 19 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।

*थाना बरखेड़ा*
*1-* *अभियुक्त का नाम-* 1.सुरेश पुत्र सुखलाल निवासी जिरौनिया थाना बरखेड़ा।
*बरामदगी-* 01 अवैध तमंचा 12 बोर व 01 जिंदा कारतूस बरामद
इस सम्बन्ध में मु0अ0सं0- 339/20 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
*2-* *अभियुक्त का नाम-* 1.मेहंदी हसन पुत्र सफीबुल्ला निवासी पौटाकला थाना बरखेड़ा।
*बरामदगी-* 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 01 जिंदा कारतूस बरामद
इस सम्बन्ध में मु0अ0सं0- 340/20 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
*3-* *अभियुक्त का नाम-* 1.छेदालाल पुत्र भगवान भरोसे निवासी भूडा थाना बरखेड़ा।
*बरामदगी-* 10 लीटर अवैध शराब बरामद
इस सम्बन्ध में मु0अ0सं0- 341/20 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है।

*थाना माधोटांडा*
*1-* *अभियुक्त का नाम-* 1.श्रीकृष्ण उर्फ बडका पुत्र दयाराम पाली निवासी मैनाकोट थाना माधोटांडा, 2.गुरूजीत सिंह पुत्र बलवंत सिंह निवासी खरदौय थाना माधोटांडा, 3.वीरेन्द्र सिंह पुत्र देशराज सिंह निवासी लोहारपुरा थाना माधोटांडा, 4.जोगेन्द्र पुत्र मिलाप सिंह निवासी गुजाहा कला थाना पूरनपुर
*बरामदगी-* 40 लीटर अवैध कच्ची शराब(प्रत्येक से 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब) बरामद।
इस सम्बन्ध में मु0अ0सं0- 243,244,245,246/20 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
*2-* *अभियुक्त का नाम-* 1.रेखा देवी पत्नी स्व0 रामौतार, 2.सागर पुत्र रामौतार निवासीगण केशवपुर थाना माधोटांडा
वांछित अभियुक्त संबंधित मु0अ0सं0- 234/20 धारा 302/201 भादवि

*थाना दियोरिया कलाँ*
*अभियुक्त का नाम-* बबलू पुत्र रामसेवक पाल निवासी रामनगर जगतपुर थाना दियेरिया कलाँ।
*बरामदगी-* 10 लीटर अवैध कच्ची शराब।
इस सम्बन्ध में मु0अ0सं0- 176/20 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है।

*थाना अमरिया*
*1-* *अभियुक्त का नाम-* 1.सादिक हुसैन पुत्र छोटे, 2.शब्बीर हुसैन पुत्र छोटे, 3.मो0 मोनिस पुत्र मो0 नूर निवासीगण ग्राम बांसखेडा थाना अमरिया।
संबंधित मु0अ0सं0- 239/20 धारा 2/3 गैंगस्ट एक्ट।
*2-* *अभियुक्त का नाम-* 1.अजीत पुत्र हनीफ निवासी कैंचूटांडा थाना अमरिया
वांछित सम्बंधित मु0अ0सं0- 237/20 धारा 354/323 भादवि

*थाना बीसलपुर*
*अभियुक्त का नाम-* 1.सुनील कुमार पुत्र बनवारी लाल निवासी ग्राम गोवल पतीपुरा थाना बीसलपुर
थाना बीसलपुर।
*बरामदगी-* 10 लीटर अवैध शराब बरामद।
इस सम्बन्ध में मु0अ0सं0- 464/20 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है।

*थाना सेहरामऊ उत्तरी*
*1-* *अभियुक्त का नाम-* 1.अजयपाल पुत्र रामभरोसे निवासी नवदिया नवाजपुर थाना खुटार, शाहजहांपुर
*बरामदगी-* 01 अवैध तमंचा 12 बोर व 01 जिंदा कारतूस बरामद
इस सम्बन्ध में मु0अ0सं0- 177/20 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
*2-* *वारंटी अभियुक्त का नाम-* 1.त्रिलोक पुत्र करतार सिंह निवासी ग्राम केसरियापुर थाना सेहरामऊ उत्तरी

*थाना जहानाबाद*
*1-* *अभियुक्त का नाम-* 1.ढाकनलाल पुत्र गोकुल प्रसाद निवासी सहगवां नगरिया थाना जहानाबाद *बरामदगी-* 20 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद।
इस सम्बन्ध में मु0अ0सं0- 308/20 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
*2-* *अभियुक्त का नाम-* 1.धर्मेन्द्र पुत्र भूपराम निवासी मो0 पुरैना कस्बा जहानाबाद
*बरामदगी-* 1980 रुपयो, सट्टा पर्ची, डायरी आदि बरामद।
इस सम्बन्ध में मु0अ0सं0- 309/20 धारा 13जी एक्ट पंजीकृत किया गया है।

*थाना न्यूरिया*
*1-* *अभियुक्त का नाम-* 1.श्यामलाल पुत्र गोपालीराम निवासी जटपुरा थाना न्यूरिया
*बरामदगी-* 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद।
इस सम्बन्ध में मु0अ0सं0- 406/20 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है।

उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में सम्बन्धित थानों द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्टर यूपी सिंह/ मुकेश सक्सेना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button