श्रीलंकाई प्राधिकारी ने ईस्टर के पवित्र दिन हुए बम विस्फोटों में शामिल आतंकवादियों की संपत्तियां सील करने का फैसला किया है। डेली मिरर ने पुलिस प्रवक्ता एस पी रुवन गुणशेखरा के हवाले से बताया कि आपराधिक जांच विभाग हमलों में शामिल लोगों की संपत्तियों की सूची बनाकर उन्हें चिह्नित कर रहा है।
श्रीलंका के 3 गिरजाघरों और 3 लग्जरी होटलों में 9 आत्मघाती हमलावरों द्वारा किए गए सिलसिलेवार बम विस्फोटों में 253 लोग मारे गए थे और 500 अन्य घायल हो गए थे। पुलिस ने हमलावरों और उनके संबंधियों से जुड़ी जानकारियां बुधवार को जारी कर दी । पुलिस ने मोहम्मद कासिम मोहम्मद जहरान उर्फ जहरान हाशमी की पहचान की है जिसने आत्मघाती हमलावरों के दल का नेतृत्व किया था।
गुणशेखरा ने बताया कि हाशमी आईएस से संबद्ध स्थानीय संगठन नेशनल तौहीद जमात का सरगना था जिसने शांगरी ला होटली में स्वयं को उड़ा लिया। उसके भाई मोहम्मद नजर मोहम्मद अजाथ और अच्ची मोहम्मद मोहम्मद हस्तुन भी आत्मघाती हमलावरों में शामिल थे। अधिकारी ने बताया कि सीआईडी धनशोधन रोकथाम कानून और सप्रेशन ऑफ टेरेरिस्ट फायनेंस ऐक्ट पर संधि पत्र के तहत कदम उठा रही है।