भाजपा उम्मीदवार सनी देयोल ने चुनाव के लिए अपना ठिकाना चुन लिया है। वह पठानकोट में इसके लिए कोठी ली है। वह यहां की आधुनिक विहार कॉलोनी में अपना नया आशियाना बनाया है। वह अब यहीं से लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाएंगे। राजनीति के चक्कर में सेहत न बिगड़े, इसके लिए अपनी फिटनेस पर भी पूरा ध्यान देंगे। उनके नए आशियाने में जिम तैयार हो रहा है।
कोठी में जिम भी बनाया गया है। कोठी में बनाए गए जिम में आधुनिक उपकरण लगाए गए हैं। इस जिम में वह चुनाव प्रचार में निकलने से पहले तड़के कसरत करेंगे। उनके घर में फर्नीचर सहित अन्य कार्यों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। डलहौजी रोड पर आधुनिक विहार में जो कोठी सनी के लिए ली गई है वह एक पूर्व सैन्य अधिकारी की है। दो मंजिला कोठी में हॉल सहित नीचे के फ्लोर में दो कमरे, किचन, ड्राइंग रूम है। ऊपर के फ्लोर में दो कमरों के अलावा उनका जिम होगा।
कोठी के आसपास खुली जगह है। पास में खेत हैं और अन्य घर थोड़ी दूर पर स्थित हैं। यह भीड़भाड़ से दूर और शांत जगह है। साठ की उम्र में भी चुस्त दुरुस्त सनी देयोल हमेशा से अपनी फिटनेस को लेकर सतर्क रहे हैं। उल्लेखनीय है कि विनोद खन्ना ने भी पठानकोट में ही कोठी ली थी।
सनी देयोल के लिए जो प्रचार सामग्री तैयार की गई है उसमें उनके नाम अलग-अलग हैं। कहीं उनका नाम देओल तो कहीं देयोल है। कई बैनरों व पोस्टरों पर दियोल भी अंकित है। अब उनके सरनेम को दुरुस्त करवाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पार्टी की नई प्रचार सामग्री में सनी देयोल ही उनका नाम होगा।