अक्षय तृतीया को लेकर राजधानी का सर्राफा बाजार सजने लगा है। सात मई को होने वाले इस पर्व के दिन आभूषणों की खरीददारी करना शुभ माना जाता है। इसके लिए ऑफरों का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। कहीं कोई फ्री मेकिंग का ऑफर दे रहा तो कई विशेष तौर पर मेकिंग चार्ज पर 20 से लेकर 27 फीसद छूट दे रहा है। कुल मिलाकर मेकिंग चार्ज पर छूट के साथ ऑफरों का सर्राफा बाजार सज चुका है।
ग्राहकों को लुभाने के लिए आभूषणों की कई वैरायटी बाजार में मौजूद हैं। ज्वेलरी में फ्यूजन लुक और क्रिएटिविटी को भी काफी पसंद किया जा रहा है। राजपुर रोड स्थित पंजाब ज्वेलर्स के एमडी रजनीश वर्मा बताते हैं कि ग्राहकों के लिए मेकिंग चार्ज पर विशेष छूट रखी गई है। इन दिनों व्हाइट गोल्ड का भी क्रेज है। हीरा जड़ित चूड़ियां, अंगूठी, चेन, पेंडेट, ब्रेसलेट समेत व्हाइट गोल्ड की वैरायटी उपलब्ध हैं।
उत्तराखंड की पारंपरिक ज्वेलरी भी इस बार मार्केट में अपने अनोखे अंदाज में आई है। नए ट्रेंड का गुलोबंद सभी को काफी पसंद आ रहा है, इसमें बिना पट्टे के गुलोबंद को हल्का रूप दिया गया है। नीचे झालर लगाकर उसे खूबसूरत दिखाया गया है। मोतियों और मीना वर्क वाली नथ, पौंची भी बेहद खूबसूरत अंदाज और वैरायटी में ग्राहकों के लिए पेश की जा रही हैं।