सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को चुनाव आयोग द्वारा क्लीन चीट दिए जाने के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई के लिए कोर्ट ने अब 8 मई की तारीख दी है। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ पिछली सुनवाई के दौरान अचार संहिता उल्लंघन के मामला में चुनाव आयोग को निर्देश देते हुए कहा था कि वो 6 मई तक इसका निपटारा करे।
अभी हाल ही में 3 मई 2019 को चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नांदेड में और वाराणसी में उनके एक भाषण के लेकर उन्हें क्लिन चीट दे दी थी। बता दें कि चुनाव आयोग को रणदीप सुरजेवाला की ओर से आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत को खारिज कर दिया था। सुरजेवाला ने आरोप लगाया था कि पीएम नरेंद्र मोदी जी ने वाराणसी में एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू के दौरान आचार संहिता तोड़ने का आरोप लगाया था।
इसके साथ ही साथ चुनाव आयोग ने अन्य शिकायतों पर सुनवाई करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के पश्चिम बंगाल और नागपुर में दिए गए भाषणों को भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानने से इन्कार कर दिया।