हर बैंक खाता खुलवाने के बाद अपने ग्राहक को डेबिट कार्ड देता है। इसे आम बोलचाल की भाषा में लोग एटीएम कार्ड भी कहते हैं। बैंक संबंधी काम हो या फिर आपकी रोजमर्रा से जुड़ी कोई खास जरूरत। इन डेबिट कार्ड की मदद से आप एटीएम से पैसे निकालने के साथ ही कईं और काम भी कर सकते हैं। आप अपने एटीएम से कौन-कौन से काम आसानी से कर सकते हैं।
अधिकांश बैंक अपने एटीएम मशीन पर नकद जमा करवाने की भी सुविधा देते हैं। इसके तहत मशीन से एक बार में 49,900 रुपए तक जमा किए जा सकते हैं। नकद जमा करते समय केवल 100, 500 और 1000 रुपए के नोटों का इस्तेमाल ही कर सकते हैं। कुछ प्राइवेट बैंक एटीएम के जरिये प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन की भी सुविधा देते हैं। लोन की राशि बैंक की ओर से पहले से किए गए विश्लेषण से तय होता है। यह विश्लेषण कस्टमर के ट्रांजैक्शन डीटेल्स, एकाउंट बैलेंस, सैलरी क्रेडिट, क्रेडिट व डेबिट कार्ड के पेमेंट के आधार पर की जाती है।
एलआईसी, एचडीएफसी लाइफ और एसबीआई लाइफ कई बैंकों के साथ साझेदारी करने की तैयारी में है ताकि एटीएम के जरिए प्रीमियम का भुगतान किया जा सके। इसके लिए आपको मेन्यू में जाकर बिल पे सेलेक्ट कर अपनी इंश्योरेंस पॉलिसी की चुनाव करना होगा।
इसके बाद पॉलिसी नंबर, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, प्रीमियम एमाउंट डालकर कंफर्म करना होगा। इसके बाद इंश्योरेंस प्रीमियम अदा हो जाएगा। एसबीआई और पंजाब नैशनल बैंक जैसे कुछ सरकारी बैंक चुनिंदा रेलवे स्टेशनों के एटीएम के जरिये लंबी दूरी की आरक्षित रेलवे टिकट लेने की सुविधा दे रहे हैं।