यह मामला पिछले Month का है। शनिवार 25 मई की दोपहर लगभग 3 बजे यह चालान हुआ। उरुग्वे के paysandu शहर में एक ट्रैफिक Police का अधिकारी ड्यूटी पर तैनात था। उस वक्त सड़क पर काफी ज्यादा ट्रैफिक था। ठीक इसी दौरान एक महिला गाड़ी लेकर रेड लाइट पर पहुंची और ट्रैफिक पुलिस के सामने रुकी।
ट्रैफिक पुलिसकर्मी की नजर उस महिला पर गई, तो वह महिला की खूबसूरती देखकर अपना काम भूल गया। उसकी नजर ट्रैफिक व्यवस्था छोड़ उस खूबसूरत महिला पर टिक गई।
कुछ ही देर बाद उसने महिला को हाथ देकर रोका और कार से नीचे उतरने का इशारा किया। महिला अपनी कार से उतरी और इस तरह रोकने का कारण पूछा तो पुलिसकर्मी ने चालान उसके हाथ में पकड़ा दिया। पुलिसकर्मी ने इस चालान में नीचे उस महिला को स्पेनिश भाषा में I Love You लिख दिया।
जिस वक्त यह पूरा घटनाक्रम हो रहा था, वहां आस-पास खड़े लोग महिला और अधिकारी के फोटो ले रहे थे और कुछ लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बना लिया। बस फिर क्या था, कुछ ही घंटों बाद महिला और ट्रैफिक पुलिस का वीडियो वायरल हो गया।