Monsoon से पहले कई राज्यों में हुई Rainfall से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। Sunday को महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में तेज Rainfall हुई। लेकिन Delhi के पालम व आयानगर क्षेत्र में Sunday को अधिकतम पारा 46 डिग्री से ऊपर पहुंच गया। कई अन्य हिस्सों में पारा 45 डिग्री से ज्यादा रहा।
दिन में लू के थपेड़े महसूस हुए। Tuesday से तापमान में कमी आ सकती है। प्री मानसून की गतिविधियां शुरू हो गई हैं, जिसके चलते मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। महाराष्ट्र के नासिक में भारी Rainfall और आंधी-तूफान से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
Himachal Pradesh में दूर-दराज के इलाकों में हुई Rainfall के बाद भी गर्मी से ज्यादा राहत नहीं मिली है। प्रदेश के काल्पा में चार मिलीमीटर बारिश हुई। डलहौजी में तीन मिमी, कुफरी में एक मिमी, भुंतर में 0.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत राज्य के अन्य हिस्सों में हल्की Rainfall हुई। अगले हफ्ते भी यूपी, हरियाणा समेत उत्तर भारत में लू से राहत के आसार कम हैं।