अभी और सताएगा गर्म हवाओं का सितम, गर्मी ने पांच साल का रिकॉर्ड तोड़ा

राजधानी Delhi में सोमवार को गर्मी ने 5 year का Record तोड़ दिया। Weather Department के पालम स्थित केंद्र में अधिकतम तापमान 48°C दर्ज किया गया। इससे पहले साल 2014 की नौ June को 47.8° दर्ज किया गया था जो कि June माह में सबसे ज्यादा था।

Delhi के ज्यादातर हिस्सों में सुबह से ही धूप के तेवर तल्ख थे। दिन चढ़ने के साथ ही धूप और तीखी होने लगी। दोपहर बारह बजे से लेकर तीन बजे तक लू के थपेड़े महसूस किए गए। वहीं, सफदरजंग केंद्र में पारा 45.6° रहा जो सामान्य से छह डिग्री ज्यादा है। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 30.2 डिग्री रहा।

प्रादेशिक मौसम पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि Delhi में भीषण गर्मी का सितम मंगलवार को भी जारी रह सकता है। हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और दक्षिण पूर्वी हवाओं के चलते बुधवार को कुछ राहत मिल सकती है। बुधवार और गुरुवार को Delhi और आसपास के इलाकों में धूल भरी आंधी और तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। तापमान 40° के ऊपर बना रहेगा।

Pakistan और Rajasthan की ओर से आने वाली पश्चिमी हवाओं के चलते Delhi की गर्मी इस बार जानलेवा हो गई है। Weather Department के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की कम सक्रियता और सूखी गरम हवाओं के चलते Delhi के लोग इस बार भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं। बुधवार से इस स्थिति में थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *