जानिए कैसे अंतरिक्ष एजेंसी नासा कर रहा मंगल ग्रह पर हेसीकॉप्टर भेजने का प्रयास

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा मंगल ग्रह पर हेलीकॉप्टर भेजने का प्रयास कर रहा है जिससे वहां के Data मिल सके। Agency का ये प्रयास अब अंतिम चरण में है। अमेरिकी अंतरिक्ष Agency नासा ने बताया कि History में यह पहला हेलीकॉप्टर होगा जो किसी दूसरे ग्रह में उड़कर सर्वेक्षण करेगा। यह हेलीकॉप्टर मंगल के हवाई क्षेत्र से उसके वातावरण में होने वाले बदलावों की सूचनाएं पृथ्वी तक पहुंचाएगा।

अमेरिका में नासा की  Jet Propulsion Laboratory में मंगल के हेलीकॉप्टर के Project Manager मिमि आंग ने कहा कि इससे पहले किसी ने भी मंगल पर हेलीकॉप्टर उड़ाने के बारे में नहीं सोचा। हम लगातार नए अनुसंधान कर रहे हैं। हमारे Flight Model ने हाल ही में कई महत्वपूर्ण परीक्षण सफलतापूर्वक पास कर लिए हैं। उन्होंने कहा कि Model वास्तविकता में वाहन सरीखा है जो मंगल का भ्रमण करेगा।

इस साल January में JPL की Team ने Simulated मंगल के वातावरण में इस Model को संचालित किया था। जिसके बाद डेनवर में Lockheed Martin Space में मंगल हेलीकॉप्टर डिलीवरी सिस्टम के साथ परीक्षण के लिए ले जाया गया था। मंगल मिशन 2020 में भेजे जाने वाले Rover के साथ इस हेलीकॉप्टर को जोड़ा जाएगा और Rover के मंगल की सतह पर पहुंचने के बाद यह उससे अलग हो जाएगा।

यह मॉर्स हेलीकॉप्टर एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस है। मंगल पर जाने के लिए इसे किसी अन्य वैज्ञानिक उपकरणों की भी जरूरत नहीं है। इसका उद्देश्य मंगल के वातावरण में Flight उड़ाने की संभावनाएं तलाश करना तो है ही साथ ही यह कई अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं भी साझा करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *