इस Website से कंटेंट कॉपी करता है Google! पढ़े पूरी खबर

हम सभी में से कई लोग Google पर अपने मनपसंद गानों के बोल यानी Lyrics ढूंढते हैं। Google आपको तुरंत उस गानें के बोल उपलब्ध भी करा देता है। लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि Google ये Lyrics कहां से लाता है या फिर कहां से उठाता है? जीनियस मीडिया ग्रुप ने Google पर आरोप लगाया है कि Google उसकी Website से Lyrics कॉपी कर Users को उपलब्ध करा रही है। इससे पिछले कुछ वर्षों में Company का Trafic नीचे आ गया है। Google के Lyrics कॉपी करने के चलते लोगों ने Website पर आना छोड़ दिया।

The Wall Street Journal की रिपोर्ट में ये मामला सामने आया है। Google ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया है कि वो किसी भी अलग Website से कंटेंट उठाता है। वहीं, जीनियस मीडिया ने अपने दावे को लेकर सबूत होने की भी बात कही है। जीनियस मीडिया ग्रुप ने कहा था कि उसने अपनी Website पर Lyrics में कुछ बदलाव किए थे जिसमें अपोसट्रोफी, सिंगल-कोट मार्क्स आदि शामिल हैं। यही अनुक्रम यानी सिक्वेंस Google की Website पर भी देखा गया है।

जीनियस मीडिया के चीफ स्ट्रैटीज ऑफिसर बेन ग्रॉस ने कहा, कंपनी ने वर्ष 2017 में Google को इस बात की जानकारी दी थी। पिछले 2 वर्षों से हम Google को लगातार इस बात की सबूत दे रहे हैं कि वो हमारी Website से गानें के Lyrics कॉपी करता है। Company ने दावा किया है कि उसे ऐसे 100 गानों के Lyrics मिले हैं जो Google ने उसकी Website से कॉपी किए हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *