Delhi में यूपी अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर Congress संसदीय रणनीति समूह की बैठक हुई। इस बैठक में पार्टी के तमाम बड़े नेता एके एंटनी, जयराम रमेश, गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, पी चिदंबरम, अधीर रंजन चौधरी और के सुरेश मौजूद रहे। अब यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी आज को संसद में विपक्षी नेताओं से मुलाकात की।
Congress सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि गुलाम नबी आजाद ने सर्वदलीय बैठक में हुई चर्चाओं के बारे में जानकारी दी थी। हमने अहम मुद्दों पर चर्चा की और अब हम विपक्षी दलों के साथ बैठक करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के नाम को लेकर फिलहाल कोई चर्चा नहीं हुई है।
गौरतलब है कि नव निर्वाचित Loksabha सत्र सोमवार से शुरू हो गया है, लेकिन अभी तक Congress ने सदन में अपने नेता की घोषणा नहीं की है। Congress अध्यक्ष की मौजूदा स्थिति को लेकर भी असमंजस बना हुआ है। जानकारी के लिए Rahul Gandhi ने Congress अध्यक्ष के रूप में इस्तीफा देने की बात कही थी। जिसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें ऐसा करने से मना किया था।