17वीं Loksabha के पहले सत्र के दूसरे दिन भी नव निर्वाचित सांसदों के शपथ लेने का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान कई बार माहौल बदला-बदला नजर आया। अभिनय की दुनिया से सियासत में कदम रखने वाले Sunny Deol ने भी शपथ ली। Sunny Deol ने English में शपथ ली। वह जींस शर्ट और ब्लेजर में संसद पहुंचे थे। भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने शपथ ग्रहण के बाद भारत माता की जय का नारा बुलंद किया। वहीं AAP के सांसद भगवंत मान ने शपथ ग्रहण के बाद इंकलाब जिंदबाद का नारा लगाया।
17वीं Loksabha का पहला सत्र कल Monday को प्रोटेम स्पीकर के रूप में डॉ. वीरेंद्र कुमार के शपथ ग्रहण के साथ शुरू हुआ था। कल भी सत्ता पक्ष के सदस्यों की ओर से ‘भारत माता की जय’ और ‘जय श्रीराम’ के नारों से संसद गूंजी थी। पहले दिन PM Narendra Modi, Defense Minister Rajnath Singh , Home Minister Amit Shah समेत कई केंद्रीय मंत्रियों और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत 21 राज्यों के 200 से अधिक नवनिर्वाचित सदस्यों ने Loksabha के सदस्य के तौर पर शपथ ली थी।
AAp के सांसद भगवंत मान ने शपथ लेने के बाद बहुत जोरदार तरीके से इंकलाब जिंदाबाद का नारा लगाया। वह Punjab से AAP के टिकट पर लगातार दूसरी बार सांसद के तौर पर निर्वाचित होकर संसद पहुंचे हैं। मान के साथ ही आज अभिनेता से नेता बने Sunny Deol ने शपथ ली। वह गुरुदासपुर से भाजपा के टिकट पर निर्वाचित हुए हैं। मथुरा से दूसरी बार सांसद चुनी गईं हेमा मालिनी, गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन भी शपथ लेने संसद भवन पहुंचे।