Pakistan की राजधानी में रविवार देर रात ब्लॉगर और पत्रकार मुहम्मद लाल खान की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। 22 वर्षीय बिलालखान ISI के जबरदस्त आलोचक थे। पाक अखबार डॉन ने Police प्रमुख सद्दार मलिक नईम के हवाले से कहा कि जिस वक्त ब्लॉगर पर हमला हुआ, उस दौरान उनके साथ एक दोस्त भी था। हमले में खान की मौत हो गई, जबकि उनके एहतेशाम जख्मी हो गए। खान के Twitter पर 16,000 फॉलेअर्स थे, जहति YouTube चैनल पर 48,000 और Face Book पर 22,000 फॉलोअर्स हैं।
Pakistan ने एक बड़ा फैसला लेते हुए रविवार को कट्टरपंथी जनरल फैज हमीद को देश की खुफिया एजेंसी ISI का मुखिया नियुक्त किया है। उन्हें ले. जनरल आसिम मुनीर की जगह नियुक्ति मिली है। फैज के चयन क इसलिए भी हैरान करने वाला माना जा रहा है क्योंकि आसिम मुनीर को पद संभाले हुए महज 8 माह ही बीते हैं, जबकि ISI प्रमुख का कार्यकाल 3 साल का होता है।
ISI में पहले भी काम कर चुके फैज हमीद को एजेंसी का डायरेक्टर नियुकत किया जा चुका है। उनकी नियुक्ति की जानकारी देते हुए पाक सेना की प्रेस विंगने यह नहीं बताया कि कार्यकाल पूरा होने से पहले ही मुनीर को क्यों हटाया गया। सेना से जुड़े कट्टरपंथी विचारधारा के फैज हमीज को ISI का मुखिया बनाए जाने से स्पष्ट है कि उसकी देश के सत्ता प्रतिष्ठानों पर मजबूबत पकड़ है।