शर्मनाक हरकत, युवती के सामने व्यक्ति करने लगा ‘गंदा काम’

 देश की राजधानी delhi से सटे गुरुग्राम में हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर एक 29 वर्षीय युवती उस समय असहज स्थिति में आ गई, जब एक शख्स उसके सामने ही शर्मनाक हरकत करते हुए ‘गंदा काम’ करने लगा। इस पर युवती ने उसे गंदी हरकत करते देखा तो उसे रोकने के साथ थप्पड़ भी मारा, लेकिन हैरानी की बात है कि वहां मौजूद लोगों ने युवती का साथ नहीं दिया और चुपचाप लोग वहां से गुजरते रहे। बाद में महिला ने अपना दर्द ट्विटर पर बयां किया। अब युवती के मुताबिक, ट्विटर पर मामले का जिक्र करने पर गुरुग्राम Police ने उस शख्स की पहचान कर ली है और आगे कार्रवाई में जुटी है। फिलहाल युवती के साथ गुरुग्राम पुलिस संपर्क में है।

मिली जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से Delhi की रहनेवाली यह युवती गुरुग्राम शहर स्थित कंपनी में ब्रैंड मैनेजर है। युवती का कहना है कि वह इस मामले में केस फाइल करेगी। 29 साल की युवती ने बताया कि सोमवार की दोपहर तक Police ने कोई कार्रवाई नहीं की। सीसीटीवी फुटेज की मौजूदगी के बाद भी पुलिस ने कोई सक्रियता नहीं दिखाई। पूरा मामला 14 जून की रात का है।

वह हुडा सिटी सेंटर Metro स्टेशन  पर येलो लाइन मेट्रो से उतरने के बाद निकास गेट की ओर जा रही थी। एक्सक्लेटर का इस्तेमाल ऊपर जाने के दौरान युवती किसी के पीछा करने का अहसास हुआ।  युवती का कहना है कि 14 जून की रात 9.25 के करीब का वक्त था। एस्क्लेटर पर काफी लोगों की मौजूदगी में एक अजनबी घूर-घूरकर देख रहा था। अचानक ही वह युवती को देखकर गंदी हरकत करने लगा। इस पर युवती ने उसे देखा और रोकने के साथ थप्पड़ मारा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *