सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि वह देश के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग संबंधी याचिका पर 18 जून को सुनवाई करेगा। याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश हुए वकील Alakh Alok Srivastava ने याचिका पर तुरंत सुनवाई की मांग की, जिस पर सर्वोच्च न्यायालय की Justices Deepak Gupta और जस्टिस सूर्यकांत Surya Kant की vacation bench ने मामले को मंगलवार के लिए सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया।
पिछले सोमवार रात को एक मरीज की मौत हो गई थी जिसके बाद उसके परिजनों ने डॉक्टरों पर हमला कर दिया था। इसमें कुछ Doctor को चोटें आई थीं। इसी के बाद West Bangle में Doctor का प्रदर्शन शुरू हो गया था। याचिका में केंद्रीय गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय और West Bangle Government को Doctor की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए देश भर के सभी सरकारी Hospital में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती का निर्देश दिए जाने की मांग की गई है।
इस हमले के विरोध में IMA के आवाह्न पर आज देशभर के Doctor हड़ताल पर हैं। राष्ट्रीय राजधानी के साथ देश के कई हिस्सों में सरकारी और निजी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं प्रभावित हुई हैं। यही नहीं Doctor की गैर मौजूदगी से कई मरीजों की मौतों की सूचनाएं भी सामने आ रही हैं। Delhi के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के रेजिडेंट डॉक्टरों ने आईएमए द्वारा बुलाई गई हड़ताल में पहले तो शामिल होने से इनकार किया लेकिन बाद में उन्होंने हड़ताल का समर्थन किया।