Cyclone Vayu और अन्य क्षेत्रों में बन रहे चक्रवातों की वजह से कई राज्यों में तेज हवा और गरज-चमक के साथ Rain होने के आसार बन रहे हैं। इसकी वजह से जहां कुछ राज्यों में भारी Rain होगी तो ज्यादातर जगहों पर हल्की बारिश या सुहाने मौसम से ही संतोष करना पड़ सकता है। उत्तर-भारत के कुछ इलाकों में मौसम का सितम जारी रहने का अनुमान है। देश के ज्यादातर राज्यों में इस सप्ताह शुरूआत में लोगों को राहत मिलेगी, इसके बाद 2-3 दिन में फिर से गर्मी बढ़ने के आसार हैं।
Monday, 17 June 2019 को पश्चिमी मध्य बंगाल की खाड़ी के भागों पर एक चक्रवाती क्षेत्र बना हुआ है। इससे उत्तरी Andhra Pradesh के कई इलाकों में थोड़ी देर में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ Rain होने का अनुमान है। इस दौरान कुछ जगहों पर मध्यम तो कुछ जगहों पर भारी Rain होगी। Andhra Pradesh के अलावा तेलंगाना और तमिलनाडु में भी बारिश देखी जा सकती है। केरल के पश्चिमी तटीय हिस्सों सहित कर्नाटक, गौवा और महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान है।
चक्रवात की वजह से आज छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में भी मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में धूल भरी आंधी भी आ सकती है। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। चक्रवात वायु अभी उत्तर-पूर्वी अरब सागर पर बना हुआ है। यहां से ‘वायु’ उत्तर-पूर्वी दिशा की तरफ बढ़ रहा है। Monday रात तक इसके कच्छ का तटीय इलाका पार करने की उम्मीद है। कच्छ के तटीय इलाकों को पार करने के दौरान ये चक्रवात मार्ग में पड़ने वाले Gujrat के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश करेगा।