Jet Airways के फिर उड़ान भरने की उम्मीदें खत्म

Private Airline Company Jet Airways  के बंद होने से भारतीय कंपनियों की सीट क्षमता में जो कमी आई थी, वह अगले 3 महीनों में दूर होने की उम्मीद है। इसकी भरपाई निजी विमानन कंपनियां स्पाइसजेट, विस्तारा तथा इंडिगो करेंगी। क्षमता की पूरी भरपाई होने में कम से कम 3 महीने का वक्त लग सकता है।

अगले 4-5 महीनो में डोमेस्टिक रूटों पर क्षमता की समस्या दूर हो जाएगी। अंतरराष्ट्रीय मार्गो पर सीटों की उपलब्धता बढ़ने में थोड़ा ज्यादा वक्त लग सकता है। इस वर्ष April-May के दौरान Spice Jet ने अपने बेड़े में 25 नए विमान शामिल किए हैं।

Company के बेड़े में अगले 6 महीनों में 35 और विमानों के शामिल होने की उम्मीद है। इनमें से कई विमान Jet Airways के बेड़े वाले होंगे। इससे Spice Jet की सीट क्षमता 80 फीसद बढ़ जाएगी। 6 महीनों में विस्तारा और Indigo भी अपना बेड़ा बढ़ाएंगी। July के बाद से डोमेस्टिक रूटों में क्षमता की दिक्कत कम होने लगेगी।

Jet Airways के बंद होने से India Airline उद्योग की सीटिंग क्षमता में 4.5 अरब अवेलेबल सीट किलोमीटर की कमी पैदा हुई थी। इसमें से लगभग 2.9 अरब एएसके की भरपाई April में ही Spice Jet, विस्तारा और Indigo की ओर से कर दी गई थी। अगले तीन महीनों में Jet के बाकी ज्यादातर विमानों का भी Spice Jet और विस्तारा द्वारा अधिग्रहण कर लिया जाएगा

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *