Salman Khan को काले हिरण के शिकार के मामले में बड़ी राहत

फिल्म अभिनेता Salman Khan को राजस्थान की एक स्थानीय अदालत ने काले हिरण के शिकार के मामले में फिर बड़ी राहत दी हैंl   राजस्थान सरकार ने कोर्ट में Salman के खिलाफ IPC की धारा 193 के अंतर्गत मामला दर्ज कर मुकदमा चलाने की मांग की थीl जिसे अदालत ने नामंजूर कर दिया हैंl इस धारा के अंतर्गत अदालत से झूठ बोलने का मामला आता हैl

Salman Khan पर 15 OCtober 1988 को काले हिरण के शिकार के मामले में केस दर्ज किया गया थाl अब राजस्थान सरकार ने स्थानीय अदालत में यह हलफनामा दिया था कि Salman Khan ने कोर्ट में हथियार रखने के लाइसेंस के बारे में गलत जानकारी दी थीl इसके चलते उनपर धारा 193 के अंतर्गत मामला चलाया जाएंl इसी केस में Salman Khan को 18 January 2017 में बरी कर दिया गया थाl

Salman Khan पर फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान 4 केस दर्ज हुए थेl एक केस में Salman Khan को 5 साल की सजा भी हुई थीl जिसमें उन्हें 2 रातें जेल में काटनी पड़ी थीl बाद में उन्हें जमानत दे दी गईl Salman Khan के दोस्त Saif Ali Khan, Sonali Bendre, Neelam Kothari और Tabu को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया थाl

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *