अब नहीं कटेगा ओवर स्पीड लिमिट का चालान, पढ़े पूरी खबर

कई बार गाड़ी चलाते समय Over Speed के चक्कर में हमारा चालान कट जाता है। हमें ये पता ही नहीं चल पाता है कि Speed Limit कब ज्यादा हो गई। इस परेशानी से निजात पाने के लिए Google ने अपने Android Platform के Google Maps का नया वर्जन पेश कर दिया है। इसके तहत Maps आपको यह दिखाएगा कि आप किस Speed पर आपकी Car चला रहे हैं।

ऐसे में अगर Speed Limit क्रॉस करेंगे तो यह आपको प्रॉमप्ट कर देगा और आपको Over Speed Limit के कारण लग सकने वाले चालान से मुक्त दिलाएगा। इस फीचर को Speedometer का नाम दिया गया है। यह फीचर यूजर को सेटिंग्स में लेगा जिसे मैनुअली ऑन किया जा सकता है। इस फीचर को Speed Limit फीचर के रोलआउट करने के बाद पेश किया गया है।

यह फीचर आपको किसी भी रूट पर कितनी Speed Limit होनी चाहिए इसकी जानकारी देगा। यह Driver को अलर्ट देगा कि वो Speed Limit के अंदर गाड़ी चला रहे हैं या नहीं। जब यह फीचर ऑन होगा तो Driving Speed Google Maps नीचे की तरफ बायीं ओर दिखाई देगी। स्पीड इंडीकेटर कलर बदलकर इस बात का संकेत देगा कि आप किस Speed में गाड़ी चला रहे हैं। अगर आप Speed Limit से ज्यादा गाड़ी चला रहे हैं तो यह इंडीकेटर Red हो जाएगा। इससे Over Speed LImit से कटने वाले चालान की भी संभावना खत्म हो जाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *