One Nation One Election के मसले पर आज सभी पार्टी प्रमुखों की बैठक होगी। यह बैठक PM Narendra Modi द्वारा बुलाई गई है, जिसकी अध्यक्षता भी वह खुद ही करेंगे। वहीं तृणमूल Congress की प्रमुख Mamta Banerjee ने बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया है। उन्होंने संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी को पत्र लिखकर इस बारे में अवगत भी करा दिया है। बैठक दोपहर बाद 3 बजे से शुरू होने की संभावना है।
इस बैठक में ‘One Nation One Election’ पर विचार, 2022 में आजादी के 75वें वर्ष के जश्न, महात्मा गांधी के 150वें जयंती वर्ष को मनाने समेत कई मामलों पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद 20 June को PM Narendra Modi सभी सांसदों को Delhi के अशोका होटल में रात्रिभोज देंगे। वहीं Congress ने इस मुद्दे पर अपना रुख सार्वजनिक नहीं किया है। कल Soniya Gandhi के आवास पर बुलाई गई बैठक में इस मुद्दे को लेकर भी चर्चा हुई।
Mamta Banerjee ने संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी भेजे गए पत्र में लिखा है, ‘One Nation One Election’ जैसे संवेदनशील एवं गंभीर विषय पर इतने कम समय में जवाब देने से इस विषय के साथ न्याय नहीं होगा। इस विषय को संवैधानिक विशेषज्ञों, चुनावी विशेषज्ञों और पार्टी सदस्यों के साथ विचार-विमर्श की जरूरत है। मैं अनुरोध करूंगी कि इस मुद्दे पर जल्दबाजी में कदम उठाने के बजाए, आप कृपया सभी सियासी दलों को इस विषय पर एक श्वेत पत्र भेजें जिसमें उनसे अपने विचार व्यक्त करने को कहा जाए।’