हरदोई जिले के प्रहलाद घाट, कलेक्ट्रेट पार्क, शहीद उद्यान एवं CSN Collage में योग दिवस मनाया जायेगा। इसके साथ ही 21 जून को योग दिवस के अवसर पर समस्त तहसीलों, विकास खण्ड, स्कूल, Collage, ग्राम पंचायतों एवं सभी कार्यालयों में योगासन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा नेहरू युवा केंद्र द्वारा भी सभी ब्लाकों पर योग दिवस पर प्रतिभाग किया जायेगा। उन्होने सभी अधिकारियों को आदेश दिये कि योगासन की फोटो स्थान एवं उपस्थित लोगों की संख्या सहित उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगें और विगत वर्ष भांति इस वर्ष भी लोगों में योग प्रति जागरूकता फैलाई जाये और बताया जाये कि योग करने से व्यक्ति निरोग रहता है। बैठक में जिलाधिकारी ने पंताजलि एवं भारतीय योग संस्थान के आये पदाधिकारियों से कहा कि जनपद में योग दिवस पर खास-खास स्थानों पर होने वाले योगासन के लिए अपने प्रशिक्षित लोगों के नाम एवं नम्बर अपर जिलाधिकारी को उपलब्ध करायें और उनकी तय स्थान पर उपस्थित सुनिश्चित करें।
बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये कि योग दिवस पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थित अनिवार्य होगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी एसके रावत, अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, नगर मजिस्टेªट गजेन्द्र कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी आदि मौजूद रहे।