भीषण गर्मी को देखते हुए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बच्चों को राहत दी है। उनके दिए गए निर्देश के तहत Lucknow के समस्त बोर्ड के समस्त Government, गैर सरकारी व एडेड School 23 जून 2019 तक बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि जो School शुरू हो गए हैं वो तत्काल इस आदेश का अनुपालन करें। यदि कोई School खुला हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
बीते दिन यानी सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 40.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इससे पहले रविवार को अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वायुमंडल में आद्र्रता 86 फीसद रही। मंगलवार को तापमान 40 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है।
इन दिनों पारा 42 से 43 तक पहुंच गया है। तेज गर्मी के बीच बच्चों का क्लास लगाना मुश्किल है। इस वजह से समर क्लास को बच्चों की इच्छा भी छोड़ दिया गया है। डीपीआई की ओर से समर क्लास को लेकर जारी किए गए आदेश का एक तरह शिक्षकों की ओर से विरोध भी किया जा रहा है, क्योंकि चुनाव ड्यूटी की व्यस्तता और मूल्यांकन कार्य के बाद अब दो माह तक क्लास नहीं लगाने का मौका मिल रहा है पर डीपीआई की ओर से गर्मी के बाद भी समर क्लास के लिए आदेश जारी कर दिया गया है।