चेंबर में उतरे दो सफाई कर्मियों की गई जान, जहरीली गैस से अचेत होकर डूब गए

बाबूपुरवा के अजीतगंज में सीवर लाइन की सफाई के लिए चेंबर में उतरे दो सफाई कर्मी जहरीली गैस से अचेत हो गए और उनकी डूबकर मौत हो गई। Control Room की सूचना पर पहुंची Police ने दोनों को बाहर निकलवा कर LLR Hospital भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से विभागों में अफरा तफरी का माहौल बना है।

अजीतगंज में सीवर भराव की शिकायत पर Wednesday की भोर पहर करीब 3 बजे एक गाड़ी से कर्मी सफाई के लिए पहुंचे थे। ई ब्लॉक बर्रा निवासी 23 वर्षीय सफाई कर्मी कल्ली सीवर के चैंबर में उतरा। जहरीली गैस की चपेट में आकर वह बेहोश होकर सीवर चैंबर में डूबने लगा।

उसे देखकर साथी गुजैनी निवासी 22 वर्षीय Govind शोर मचाते हुए चैंबर में उतर गया। वह भी जहरीली गैस के प्रभाव में आकर अचेत हो गया और डूब गया। घटना की जानकारी पर पहुंची Police ने दोनों कर्मियों को चैंबर से बाहर निकलवाया। इस बीच गाड़ी छोड़कर साथ आए अन्य कर्मी व सुपरवाइजर फरार हो गए।

Police आनन फानन दोनों कर्मियों को LLR Hospital ले गई। डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होते ही जलकल और जलनिगम के विभागों में अफसरों में अफरा तफरी मच गई। फिलहाल अभी यह नहीं पता चला है कि सफाई का कार्य किस विभाग के अधीन कराया जा रहा था।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *