देह व्यापर का हुआ पर्दाफाश, पुलिस हिरासत में 29 पुरुष 28 महिलांए

व्यापक पैमाने पर देह व्यापार की सूचना पर कल Deoria में Police ने बड़ा अभियान चलाया। इसके तहत तीन होटल में छापा मारा गया। जिनमें से 29 पुरुष के साथ 28 महिलाओं को पकड़ा गया। एएसपी के नेतृत्व में अचानक हुई इस कार्रवाई में चार होटल कर्मियों को भी हिरासत में लिया गया।

Deoria में देह व्यापार की सूचना पर कल Police ने Station  रोड के तीन होटलों पर छापामारी कर 57 महिला और पुरुष को बेहद आपत्तिजनक स्थिति में हिरासत में ले लिया। इसमें 29 महिलाएं, 28 पुरुष शामिल हैं। चार Hotel कर्मचारी भी हिरासत में लिए गए हैं। हिरासत में लिए गए सभी लोगों से देर रात तक महिला थाने में DM और SP की मौजूदगी में पूछताछ चलती रही।

शहर के Station रोड स्थित होटलों में देह व्यापार की सूचना Police को मिल रही थी। SP डा.श्रीपति मिश्र के निर्देश पर एएसपी शिष्य पाल के नेतृत्व में सदर कोतवाल, महिला थानाध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में Police बल ने स्टेशन रोड के तीन होटलों पर छापा मारा। टीम की छापेमारी से होटलों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तीनों होटलों से 29 महिलाओं, 28 पुरुषों के साथ होटलों के चार कर्मचारियों को भी हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने इतनी बड़ी कार्रवाई की लेकिन देर रात पर पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठाने से बचते रहे। इस दौरान पकड़े गए लोगों के परिजनों को बुलाकर भी Police ने तस्दीक करने की कोशिश की। अपर Police अधीक्षक शिष्य पाल ने कहा कि हिरासत में ली गई महिलाएं, युवतियों व युवकों से पूछताछ चल रही है। जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *