मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड पर खेले गए ICC World Cup 2019 के 24वें मैच में England ने Afghanistan को 150 रनों से हरा दिया। मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट पर 397 रनों का स्कोर बनाया है। इसके जवाब में Afghanistan की टीम 50 ओवरों में 8 विकेट पर 247 रन ही बना सकी।
इंग्लैंड के लिए कप्तान ओएन मॉर्गन ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 71 गेंदों में 4 चौको और 17 छक्कों की मदद से 148 रन बनाए। उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। जॉनी बेयरस्टॉ ने 90 और जो रूट ने 88 रनों का योगदान दिया। मोइन अली ने आखिरी के ओवरों में सिर्फ 9 गेंदों में 4 छक्कों और 1 चौके की मदद से नाबाद 31 रन ठोक दिए। अफगानिस्तान की ओर से दौलत जादरान और गुलबदीन नईब ने 3-3 विकेट लिए।
Afghanistan की टीम पूरे मैच में कभी भी 398 रनों के लक्ष्य की पीछा करने की मंशा में नहीं लगी। ऐसा लग रहा था कि अफगानिस्तान की टीम सिर्फ पूरे 50 ओवर खेलना चाहती है। Afghanistan के लिए हमशमतुल्लाह शाहिदी ने सर्वाधिक 76 रन बनाए। रहमत शाह ने 46, असगर अफगान ने 44 और कप्तान गुलबदीन नईब ने 37 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने अपने 10 ओवर के कोटे में 1 मेडन रखते हुए 52 रन देकर 3 विकेट झटके।
आदिल राशिद ने भी अपने 10 ओवर के कोटे में 66 रन देकर 3 विकेट झटके। मार्क वुड ने अपने 10 ओवर में एक मेडन रखते हुए 44 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इस विश्व कप में इंग्लैंड का यह 5वां मैच था। उसने 5 में से 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। इंग्लैंड को सिर्फ Pakistan के हाथों ही हार का सामना करना पड़ा है।