CM Yogi Adityanath ने 21 लेखपालों को बांटे लैपटॉप

Cm Yogi Adityanath ने लोकभवन में लेखपालों को Laptop वितरण का शुभारंभ किया। बुधवार को Cm Yogi ने लोकभवन में प्रतीकात्मक रूप से Lucknow जिले के 21 लेखपालों को Laptop बांटे।काफी समय से लेखपालों को Laptop दिए जाने की मांग सरकार से की जा रही थी।

आय, जाति, मूल निवास प्रमाण पत्र Online होने की वजह से लेखपालों के लिए Laptop जरूरी हो गया है। इसमें लेखपाल अब फील्ड पर रहकर भी अपनी रिपोर्ट भेजने में सक्षम होंगे और सरकारी कामों के निपटारे में तेजी आ सकेगी।

Laptop वितरण कार्यक्रम में Cm Yogi Adityanath ने कहा कि राजस्व विवादों का समय से निस्तारण न होने से कानून व्यवस्था बिगड़ती है। उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि अब भी मतदाता सूची में 25 से 30 फीसद मतदाता फर्जी हैं।

राज्य सरकार लेखपालों को आधुनिक सुविधाओं से लैस करना चाहती है। वह चाहती है कि गांवों में जन्म, मृत्यु या इसी तरह की अन्य सभी सुविधाएं Online होने के साथ ही लेखपालों को काम में असानी हो। इसके लिए लेखपालों को Laptop दिए जा रहे हैं। आय,जाति, मूल निवास प्रमाण पत्र Online होने की वजह से लेखपालों के लिए Laptop ज़रूरी हो गया है। इसमें लेखपाल अब फील्ड पर रहकर भी अपनी रिपोर्ट भेजने में सक्षम होंगे और सरकारी कामों के निपटारे में तेजी आ सकेगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *