Gautam Buddha की मूर्ति पर बैठी Ayushmann Khurrana की पत्नी Tahira, ट्रोल होने पर मांगी माफी

फिल्म अभिनेता Ayushmann Khurrana की पत्नी Tahira Kashyap हाल ही में परिवार के साथ एक Trip पर गई थींl जहां वह भगवान Gautam Buddha की गोदी में पैर रखकर बैठ गईl इसके बाद Tahira Kashyap ने यह फोटो Social Media पर Share कर दीl Tahira Kashyap के फोटो Share करने के बाद वह Viral हो गई और लोग Tahira Kashyap को भला बुरा कहने लगेl Tahira Kashyap को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने ऐसा करने के लिए क्षमा मांग ली हैl

Tahira Kashyap एक कैंसर सर्वाइवर हैl कैंसर से अपनी लड़ाई के लिए लोग उन्हें दिलेर भी समझते हैl इसके चलते Social Media पर वह अच्छी खासी लोकप्रिय हैlएक फैन ने उन्हें ऐसा करने पर मूर्ख करार दिया हैl उसने लिखा है,’बहुत बुरा, बुद्ध पर बैठना मूर्खतापूर्ण हैंl पढ़े-लिखें लोग इस प्रकार का मूर्खतापूर्ण कार्य करते हैl गंभीरता से सोचिए क्या ऐसा करना बड़ी मूर्खता का काम नहीं हैंl भगवान की थोड़ी इज्जत तो रखियेl’

ट्रोल होने के बाद Tahira Kashyap ने क्षमा मांग ली हैl इसमें उन्होंने लिखा है कि उन्होंने ऐसा जानबूझकर नहीं किया है और उनका इरादा किसी की भी भावनाओं को दुख पहुंचाने का नहीं हैl साथ ही उन्होंने बिना शर्त अपने किए के लिए माफी मांग ली हैl आगे उन्होंने लिखा है कि वह सभी के लिए शांति और प्रेम की कामना करती हैंl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *