WhatsApp पर बिना स्क्रीनशॉट लिए किसी भी मैसेज को करें Save जानिए क्या है तरीका

आज Users के बीच WhatsApp काफी लोकप्रिय हो चुका है। इससे टेक्सट मैसेज ही नहीं बल्कि video और Voice Calling भी की जा सकती है। किसी को Photo भेजने से लेकर Video और Important Documents भेजने तक Users इससे कई काम आसानी से कर सकते हैं।

पिछले वर्ष F8 डेवलपर कॉन्फ्रेंस में Facebook ने बताया था कि WhatsApp User रोजाना 65 बिलियन मेसेज भेजते हैं और यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। कई बार ऐसा होता है कि हम किसी से कोई चैट करते हैं तो उसे सेव करना चाहते हैं जिसके लिए हम Screen shot ले लेते हैं।

इसका एक तरीका और है जिसके जरिए आप बिना Screen shot लिए किसी के Massage को Save कर सकते हैं। इस फीचर के जरिए User group Chat या Private Chat से मेसेज को बुकमार्क कर सकते हैं। इस फीचर को एंड्रॉइड, iOS और विंडोज यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है।

एंड्रॉइड यूजर्स इस तरह कर सकते हैं मैसेज सेव:

  • सबसे पहले आपको WhatsApp Open करना होगा।
  • इसके बाद जिस Chat को आप Save करना चाहते हैं उस पर जाएं।
  • अब उस Massage को Select करे जिसे आप बुकमार्क करना चाहते हैं। इसके लिए आपको मैसेज को टैप कर होल्ड करना होगा।
  • अब आपकी Screen पर ऊपर की तरफ के स्टार आइकन दिखाई देगा। इस पर टैप कर दें।
  • इससे आपका मैसेज स्टार मार्क यानी बुकमार्क हो जाएगा।

 

iOS यूजर्स इस तरह कर सकते हैं मैसेज सेव:

  • सबसे पहले WhatsApp पर जाएं।
  • इसके बाद जिस Chat को आप Save करना चाहते हैं उसे ओपन करें।
  • अब Massage को टैप कर होल्ड करें और स्टार आइकन पर क्लिक करें।
  • इससे आपका Massage Save हो जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *