Yogi Adityanath Government का जोर अब संस्कृत भाषा पर भी है। प्रदेश सरकार ने भाजपा के सांस्कृतिक एजेंडे को धार देना शुरू कर दिया है। सूचना विभाग ने अब संस्कृत भाषा में प्रेस नोट जारी करने की पहल की है।
सूचना विभाग में अभी तक हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू में ही प्रेस नोट जारी किए जाते थे। अब नई परिपाटी के तहत सूचना विभाग ने CM Yogi Adityanath की नीति आयोग के साथ हुई बैठक का प्रेस नोट संस्कृत भाषा में जारी किया। उत्तर प्रदेश सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक शिशिर ने बताया कि इससे संस्कृत भाषा को बढ़ावा मिलेगा और संस्कृत के विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन होगा।
विभाग के निदेशक ने कहा कि अब CM Yogi Adityanath के भाषण व सरकारी फैसलों की सूचना अब संस्कृत भाषा में भी मिलेगी। इसके पहले नीति आयोग में CM Yogi Adityanath के भाषण को संस्कृत में जारी किया गया था। भाषणों व सूचनाओं की जानकारी को संस्कृत में अनुवाद करने के लिए लखनऊ के राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान, Gomtinagar की मदद ली जाएगी।
CM Yogi Adityanath सरकार ने बजट में संस्कृत शिक्षा पर जोर देने की बात कही थी और राशि का आवंटन किया था। प्रदेश सरकार ने संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 314.51 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। सरकार ने संस्कृत पाठशाला को आर्थिक सहायता के लिए 242 करोड़ रुपया के साथ संस्कृत स्कूल और डिग्री कॉलेज के लिए भी 30 करोड़ रुपए जारी सहायता राशि जारी की है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने 21 करोड़ रुपए का प्रावधान काशी विद्यापीठ में संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए किया। इसके साथ ही 21.51 करोड़ रुपए सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी के लिए भी का प्रावधान किया गया है।