आज संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे राष्ट्रपति, पढ़े पूरी खबर

President Ram Nath Kovind आज संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगे। President संसद के सेंट्रल हॉल में सुबह 11 बजे Loksabha और Rajya Sabha के सभी सांसदों को संबोधित करेंगे। अपने संबोधन के जरिए राष्ट्रपति मोदी सरकार के 5 साल के एजेंडे को देश के सामने रखेंगे। राष्ट्रपति के संबोधन के बाद संसद का सत्र शुरू हो जाएगा। संसद की ये परंपरा रही है की नई Loksabha का पहला सत्र राष्ट्रपति के संबोधन के बाद ही शुरू होता है।

Loksabha का सत्र 17 June को शुरू हो गया था। 17 से 18 June तक नए सांसदों ने शपथ ली थी, जबकि Rajya Sabha का सत्र कल से शुरू होगा। इस सत्र में सरकार का मकसद Triple Talaq समेत 10 महत्वपूर्ण अध्यादेशों को पारित कराकर कानून में तब्दील करने की होगी। Triple Talaq बिल पिछली बार Rajyasabha में अटक गया था।

4 July को आर्थिक सर्वेक्षण और 5 July को केंद्रीय बजट भी पेश होना है। वित्त मंत्री निर्मला सितारमण संसद में बजट पेश करेंगी। पूर्व PM Indira Gandhi के बाद निर्मला सितारमण बजट पेश करने वाली पहली महिला वित्त मंत्री होंगी।

PM Narendra Modi आज संसद के सभी सदस्यों के लिए Dinner की मेजबानी करेंगे. Dinner शाम 7 बजे अशोका होटल में होगा. यह पहली बार होगा जब PM पिछले महीने नई सरकार बनने के बाद सभी सांसदों से मिलेंगे. इससे पहले PM Mdi ने बुधवार को एक देश, एक चुनाव समेत कई मुद्दों पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई थी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *