वायरल इंसेफ्लाइटिस से दो बच्चों की मौत, भूलकर भी न करें ऐसी गलतियां

शहर में Wednesday को 2 बच्चों की वायरल इंसेफ्लाइटिस से मौत हो गई। इसके अलावा बच्चों में मियादी बुखार भी तेजी से फैल रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि संक्रमित पानी और खानपान में गंदगी से संक्रमण हो रहा है।

मंधना के Dilip Kumar के 6 महीने के बच्चे को कई दिन से बुखार आ रहा था। इसके बाद बच्चे को झटके आने लगे। क्षेत्रीय Doctor के यहां से उसे काल्याणापुर स्थित एक नर्सिगहोम लाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

Dilip ने बताया कि डॉक्टरों ने वायरल इंसेफ्लाइटिस बताया था। चौडगरा फतेहपुर के रहने वाले रामेश्वर मौर्या के डेढ़ साल की बच्ची की लालबंगला स्थित एक Hospital में मौत हो गई। बच्ची को भी वायरल इंसेफ्लाइटिस बताया गया था।

वायरल संक्रमण छोटे बच्चों के दिमाग तक पहुंच रहा है। इससे मस्तिष्क की झिल्ली में सूजन आ रही है। ऐसे वायरल इंसेफ्लाइटिस के रोगियों को स्वास्थ्य केंद्रों पर पर्याप्त सुविधा न होने से उन्हें गंभीर हालत में हैलट रेफर किया जा रहा हैं।

बालरोग Hospital की OPD में भी मरीज आए। वरिष्ठ बालरोग विशेषज्ञ डॉ. राज तिलक ने बताया कि वायरल इंसेफ्लाइटिस और बुखार के मरीज आ रहे हैं। इसके अलावा टायफायड के मरीजों की भी संख्या बढ़ रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *