Team India के सलामी बल्लेबाज Shikhar Dhawan World Cup 2019 से बाहर हो गए हैं। बाएं हाथ के अंगूठे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ World Cup के दूसरे Match में Shikhar Dhawan को फ्रैक्चर हुआ था।
इसके बाद वे अगले 2 मैचों में नहीं खेल पाए थे। लेकिन, Medical Reports में साफ हो गया था कि उन्हें अभी करीब 1 महीना इस चोट से उबरने के लिए लगेगा ऐसे में BCCI और Team India के मैनजमेंट ने ICC से Shikhar Dhawan की रिप्लेसमेंट मांग ली। अब ICC का भी इस पर जवाब आ गया है।
ICC ने BCCI की Shikhar Dhawan के रिप्लेसमेंट की अर्जी को स्वीकार कर लिया है। ICC ने Shikhar Dhawan की जगह बाएं हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर Rishabh Pant को Team India की 15 सदस्यीय टीम में शामिल करने की अनुमति दे दी है।
Team India के लिए Rishabh Pant का World Cup 2019 नहीं खेलना एक बड़ा झटका है। Shikhar Dhawan ICC और Multination के सबसे दमदार खिलाड़ी हैं। Shikhar Dhawan चैंपियंस ट्रॉफी 2013 के बाद से भारत के लिए हर बड़े टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं।
World Cup 2019 की बात करें तो उन्होंने इंजर्ड हाथ के साथ खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के घातक गेंदबाजी लाइनअप के सामने सेंचुरी ठोकी थी। उस मैच में Shikhar Dhawan फील्डिंग करने नहीं उतरे थे क्योंकि बल्लेबाजी के दौरान उनके बाएं हाथ के अंगूठे की हड्डी टूट गई थी। लेकिन, अब Rishabh Pant ने उनकी जगह ले ली है।
Shikhar Dhawan के ना होने से Rohit Sharma की जोड़ी भी टूट गई है। Rohit Sharma के साथ Shikhar Dhawan की जैसी बोंडिंग है वो शायद कम ही खिलाड़ियों के साथ होती है। ऐसे में सलामी जोड़ी के टूटने से भी Team India को परेशानी हो सकती है। केएल राहुल रिजर्व ओपनर हैं लेकिन रोहित के साथ उनकी इतनी बनी नहीं है।