CM योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को चेताया, कहा- फील्ड में न जाएं तो दें वीआरएस

CM Yogi Adityanath ने कहा है कि खादी विभाग में ढेरों संभावनाएं हैं। विभाग के अफसर और कर्मचारी फील्ड में जाएं। जो अफसर और कर्मचारी मुख्यालय छोड़कर जिलों और अन्य जगहों पर नहीं जाते हैं, उन्हें तत्काल स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति दे देनी चाहिए। Wednesday को लोकभवन में खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग की समीक्षा बैठक में उन्होंने यह निर्देश दिया।

CM ने कहा कि Mahatma Gandhi की 150 वीं जयंती पर सरकार 8 कंबल कारखाने चलाएगी। इन कारखानों में जो कंबल तैयार होंगे, उन्हें राज्य सरकार खरीद कर गरीबों को बांटेगी। उन्होंने Gorakhpur में खजनी स्थित खादी उत्पादन केंद्र को सुदृढ़ करने के लिए कहा। उन्होंने Gandhi Jayanti के अवसर पर एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर 1000 लोगों को सोलर चरखे मुहैया कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर खादी प्लाजा तैयार करवाने का निर्देश भी दिया।

स्वदेशी, स्वच्छता, स्वरोजगार, स्वालाम्बन को जोड़ते हुए Gandhi Jayanti पर भव्य कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी में जुटने का निर्देश दिया। उन्होंने हर मंडल मुख्यालय जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कहा। हर जिले में 1.50 लाख लोगों को रोजगार से जोडऩे का आह्वान किया। Mahatma Gandhi की 150वीं Jayanti पर एक लोगो भी तैयार करने का निर्देश दिया।

Cm ने कहा कि सरकार को ही हर साल लगभग 10 लाख कंबल चाहिए। 1.74 करोड़ बच्चों को 2 सेट School Uniform चाहिए। अगर खादी विभाग इसकी आपूर्ति कर सके तो विभाग का कायाकल्प भी होगा और स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि यूपीका और UP Hand loom की बंद पड़ी संपत्तियों का विभाग अपने स्तर से उपयोग करे जिससे कि लोगों को रोजगार मिल सकेंगे। बैठक में मंत्री सतीश महाना, मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय, अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी, विभागीय प्रमुख सचिव नवनीत सहगल भी मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *