Electric वाहनों को लेकर केंद्र सरकार दे सकती है बड़ा तोहफा

देश में लंबे समय से बिक्री का संकट झेल रहे Electric वाहनों को लेकर केंद्र सरकार बड़ा तोहफा दे सकती है। इस पर Tax 12 से घटाकर 5 फीसदी किया जा सकता है। GST परिषद की शुक्रवार को होने वाली बैठक में इस पर मुहर लगने की संभावना है। फेम 2 में सब्सिडी के पैमाने बदले जाने से Electric गाड़ियां महंगी हो गई थीं जिसके बाद इन गाड़ियों की बिक्री न के बराबर हो रही थी।

GST दरें घटाने का प्रस्ताव को एजेंडा में शामिल किया गया है। 21 June की बैठक में राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ चर्चा के बाद इस बारे में फैसला ले लिया जाएगा। इन गाड़ियों पर लगने वाले मौजूदा 12 फीसदी Tax को घटाकर 5 फीसदी किया जा सकता है। वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman की अध्यक्षता में यह पहली GST बैठक होगी।

अगर GST की दरें घटा दी गईं तो स्कूटर और Electric बाइक में करीब 5 हजार रुपये और कारों में एक लाख रुपये तक की कमी देखने को मिल सकती है। साथ ही केंद्र सरकार के फेम 2 कार्यक्रम को बढ़ावा मिलेगा और विदेशी Automobile Company की तरफ से भी देश में Electric व्हीकल के क्षेत्र में निवेश बढ़ सकता है। हर राज्य में GST अपीलीय ट्रिब्यूनल का गठन करना और राष्ट्रीय मुनाफाखोरी रोधी प्राधिकरण का कार्यकाल बढ़ाने की मंजूरी दी जा सकती है।

सरकारी और Private लॉटरी की दरें एक जैसी करने पर फैसला मुश्किल है। लॉटरी पर बने वित्त मंत्रियों के समूह में आम सहमति नहीं बन पाई है। सरकारी लॉटरी पर 12 फीसदी और Private लॉटरी पर 28 फीसदी GST लगता है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *