America ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की ओर से Pakistan को दिए जाने वाले बेलआउट पैकेज पर चिंता व्यक्त करते हुए सवाल उठाया है। Trump प्रशासन ने वॅाशिंगटन स्थित IMF के मुख्यालय के चेतावनी दी है कि इस बात का ध्यान रखा जाए कि Pakistan को दी जाने वाली किसी भी आर्थिक मदद का इस्तेमाल चीन के लिए न किया जाए ।
दक्षिण व एशियाई मामलों की अधिकारी एलिस जी वेल्स ने कहा कि Pak इस मदद का इस्तेमाल चीन की योजना पर कर सकता है ,इससे बचने के लिए Tramp प्रशासन ने IMF को सलाह दी है कि अगर बेल आउट पैकेज देना है तो इसकी शर्त होनी चाहिए कि इस राशि का इस्तेमाल चीन की मदद के लिए न किया जाए । Pakistan का पिछले महीने देश की तंगहाली से निपटने के लिए IMF के साथ 6 अरब डॅालर के बेलआउट पैकेज को लेकर समझौता हुआ था ।
America के भारत को तरजीही देशों से बाहर करने के Trump प्रशासन के फैसले को Democrats ने गलत बताते हुए मांग की है कि भारत को GSP में पुनः शामिल किया जाए। Democrat Party के शीर्ष अमेरिकी सीनेटर रॅाबर्ट मेंडिज ने अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॅाबर्ट लाइथाइजर के सामने यह मांग रखी।
Trump प्रशासन ने पिछले माह यह कहकर भारत को GSP से बाहर कर दिया था कि भारतीय बाजार में अमेरिकी उत्पादों पर आयात शुल्क कम करने को लेकर भारत सरकार सकारात्मक रूख नहीं दिखा रही है ।इसके बाद भारत को 5 June से GSP के तहत मिलने वाले लाभ समाप्त कर दिए गए । Democrat सीनेटर ने Congress की सुनवाई के दौरान उम्मीद जताई कि दोनों देशों के बीच बातचीत से आयात शुल्कों का मसला हल किया जा सकता है और भारत को वापस GSP के दायरे में लाया जा सकता है ।