अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर PM Modi की काशी में महाउत्सव की तैयारियां जोरों पर चल रही है। गंगां घाट से Gautam Budh  की उपदेशस्थली सारनाथ तक हर तरफ योग ही दिखाई देगा। सभी स्कूलों-कालेजों, समाजसेवी संस्थाओं खिलाड़ियों के समूहों, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने अपने लिए स्थान तय कर लिये हैं। जिले का कोई भी पार्क, मैदान या स्टेडियम Saturday को खाली नहीं दिखाई देगा। Nehru युवा केंद्र हर गांव में योग दिवस मनाएगा।

काशी विद्यापीठ के खेल मैदान पर सुबह 6 से 8 बजे तक राज्यस्तरीय मेगा योग शिविर लगेगा, इसमें 4 हजार युवा योगासनों का प्रदर्शन करेंगे। आयुष विभाग एवं जिला प्रशासन की संयुक्त पहल पर लग रहे शिविर में कई विशिष्टजन एवं प्रशासनिक अधिकारी भी भाग लेंगे।

Nehru युवा केंद्र संगठन के उप निदेशक संजय सिंह और राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्यवक डा. केके सिंह ने बताया कि योगाभ्यास में Nehru युवा केंद्र के 1700, NSS के 800, NDRF के 50, CRPF के 50, ICDS के 500, NCC के 100, ब्रह्मकुमारी प्रजापिता महाविद्यालय की 250, जेपी मेहता इंटर कालेज के 100, यूपी कॉलेज एवं साई के 350 और क्रीड़ा भारती के 200 युवा एक साथ योगाभ्यास करेंगे।

कार्यकम का शुभारंभ प्रतीक चैतन्य के ध्यान योग से होगा।जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 15 से 30 June तक योग पखवाड़ा मनाने का निर्देश भेजा है। इसी के तहत कई स्कूलों में योग प्रशिक्षण शिविर चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *