Priyanka Chopra Jonas पिछले लंबे समय से Bollywood से दूर हैं और Professional व Personal Life को अच्छे से मैनेज कर रही हैं। लेकिन वे जल्द Bollywood में Comeback करेंगी अपनी Film The Sky Is Pink के जरिए। Priyanka के फैंस के लिए खुशी वाली बात है कि उनकी इस Film का लुक सामने आया है।
Priyanka Chopra Jonas की Film The Sky Is Pink का लुक लीक हो गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि यह लुक उनकी इसी Film का है लेकिन मेकर्स की तरफ से इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इस लुक में Priyanka कुछ सोचती हुई नजर आ रही हैं। वहीं Background को Black रखा गया है। Priyanka इस तस्वीर में सेमी फॉर्मल ड्रेस पहने दिखाई दे रही हैं।
The Sky is Pink में Priyanka Chopra Jonas, फरहान अख्तर और जायरा वसीम लीड रोल में हैं। शोनाली बोस के निर्देशन में बन रही यह फिल्म पल्मनरी फाइबरोसिस से ग्रसित एक मोटिवेशनल स्पीकर आयशा चौधरी के जीवन पर आधारित है।
Film 11 October को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। Priyanka जब Bollywood से दूर थी तब वे Hollywood फिल्मों को लेकर व्यस्त रही थीं। उन्होंने अमेरिकन टेलीविजन थ्रिलर सीरीज क्वांटिको और बेवॉच से Hollywood में Entry की थी।
पिछले कुछ दिनों से Priyanka Chopra Film भारत को लेकर लगातार चर्चा में रही थीं क्योंकि उन्होंने यह Film शुरूआत में छोड़ दी थी जिसके बाद Katrina kaif को Priyanka की जगह लिया गया था। इसके बाद लगातार इसको लेकर खबरें आती रही थी कि Priyanka ने Marriage के कारण Film छोड़ी है और Salman उनसे नाराज हैं।
Priyanka Chopra ने फिर से कुछ ऐसा किया था जिससे एक बार फिर उनके इस मामले को लेकर बात होने लगी थी। Priyanka ने अपनी अपकमिंग फिल्म The sky is pink की रैप पार्टी में Salman की Film भारत को छोड़ने का कारण भी बताया। साथ ही इशारों इशारों में उसे नाचने गाने वाली Film बता दिया था।