क्या आप पहचान पाए इस मशहूर अभिनेता को, देख कर रह जाएंगे दंग

Amitabh Bachchan ने हाल ही में अपनी अगली फिल्म Gulabo Sitabo की शूटिंग Lucknow में शुरू कर दी थी। इस फिल्म से ही उनका यह नया लुक सामने आया है। इस लुक में एक बार फिर Amitabh Bachchan अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। इससे पहले भी कई फिल्मों में जैसे ‘पा’ और ‘102 नॉट आउट’ में उनके अलग लुक्स को देखा और पसंद किया जा चुका है।

Amitabh Bachchan ने हाल ही में Social Media पर खुद इस बारे में जानकारी दी थी कि उन्होंने Lucknow में अपनी अगली फिल्म Gulabo Sitabo की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म का निर्देशन शूजित सरकार कर रहे हैं। फिल्म 24 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी।

अब फिल्म से Amitabh Bachchan का नया लुका सामने आ गया है जिसमें वे बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। Amitabh Bachchan हर बार कुछ न कुछ नया करते हैं और कभी भी ऐसा करने से पीछे नहीं हटते। वे खुद तैयारी करते हैं। ऐसा ही इस फिल्म में उनके लुक को देखकर लग रहा है।

इस फिल्म में Ayushmann Khurrana की भी अहम भूमिका है। Big B के साथ काम करने को लेकर Ayushmann Khurrana ने हाल ही में कहा कि ”मैं सदी के महानायक Amitabh Bachchan के साथ काम करने को लेकर उत्साहित और बेचैन भी हूंl उनके साथ काम करने की बात सोचते ही मेरे पेट में तितलियां उड़ने लगती हैंl

मुझे इस बात कि समझ ही नहीं आ रही कि जब मैं पहली बार Amitabh Bachchan के साथ एक फ्रेम में आऊंगा तब मैं कैसा महसूस करूंगाl मैं ऐसा करने के लिए उत्सुक हूं क्योंकि सुजीत सरकार और जूही चतुर्वेदी की कमाल जोड़ी ‘विकी डोनर’ और ‘पिकू’ के बाद एक बार फिर साथ आ रही हैंl”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *